2 Answers
Best Answer
0
’संज्ञा’ उस विकारी शब्द को कहते हैं, जिससे किसी विशेष वस्तु, भाव और जीव के नाम का बोध हो। यहाँ ’वस्तु’ शब्द का प्रयोग व्यापक अर्थ में हुआ है, जो केवल वाणी और पदार्थ का वाचक नहीं, वरन उनके धर्मों का भी सूचक है। साधारण अर्थ में ’वस्तु’ का प्रयोग इस अर्थ में नहीं होता। अतः वस्तु के अंतर्गत प्राणी, पदार्थ और धर्म आते है।
Best Answer
0
संज्ञा क्या है?
किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि के नाम को ही संज्ञा कहते है .